सूरमा
नभ चीर कर ,,
नव नीर पर ,,
इतिहास नया जो रच जाए ,
भारत वहिस्त कश्मीर पर ,
जो रागिनी भारत की गाए ,
वह देश स्नेहसिक्त हो ,
आत्मविस्मृत हो जाए ,
जिन्हें देख शत्रु रणक्षेत्र से ,
परावृत्त होना चाहे ,
जो कर्मपूर्णता के लिए ,
मुमूर्ष भी हो जाये ,
वीर श्रृंखला , स्वर्ण श्रृंखला जिनको न ,
बंधित कर पाए ,
देशद्रोह तिमिर मैं जो ,
नयी सुबह ,नया सूरज लाये ,
जो मातृभूमि के लिए साँसोच्छेदन ,
करने को तत्पर रहते हैं
ऐंसे वीर जवानों को भारत मैं ,
सूरमा कहते हैं ,,,,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment