Thursday, October 10, 2019

TRISHNA AUR JUNOON

तृष्णा और जुनून,




Image result for success


कभी कभी व्यक्ति को,
अपने नाम से भी प्रेम हो जाता है ,
ये वह तृष्णा है ,जिसकी अनदेखी चमक ने ,
मेरी आँखे चकाचौंध कर दी , 
और जिसके पीछे ,पागलों की तरह रेंगते रहे हम ,
फिर दिल ने कहा , अपने जज्बातों को बहने दो ,
दिल को खोल दो , हर्ज़ ही  क्या है इसमें ,
बादलों से पंख उधार ले और आकाश की सैर  कर ,
जमीन के  जर्रे जर्रे ,
दिल , दीवार , दरख़्तों  को ,रोशन होने दे 
भूत को भूल जा , वर्तमान जी ले ,
और भविष्य पर निगाह रख ,
कुछ करने का जुनून , तो पैदा कर दिल मैं ,
मगर इतना भी नहीं ,
की खुद ही स्तब्ध हो जा ,
और छीन ले मुस्कराहट अपने ही होंठो से ,
क्षणिक भी निराश न  हो , 
तनिक भी हीनता न पनपे मन मैं ,
खुद पर विश्वास रख ,और धीरे धीरे चलता चल ,
मगर चल ,
तूँ एक पथिक है ,
और पथिक बस अड़िग  है ,
मंजिल खुद तेरे कदम चूमेगी ,,,,,,,

                         
                        TRISHNA AUR JUNOON

No comments:

Post a Comment

kal phir wahi raat thi ,,,

कल फिर वही रात थी ,,,, कल फिर वही रात थी , वारिश तेज हो रही थी , नई नई मुलाक़ात थी , कल  रात थी , तुम मिले...